मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): चुनाव आयोग ने तरनतारन में उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को काउंटिंग होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। सभी प्रमुख पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं। बता दें कि करीब 3 महीने पहले AAP विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी।


