पंजाब के अमृतसर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी मुताबिक श्री मुक्तसर साहिब से बाबा बुड्ढा साहिब दर्शन के बाद लौट रही बस अल्फा वन मॉल के पास BRTS लेन में बने टावर (लेंटर) से टकरा गई।
10 से 12 यात्री बस की छत पर बैठे थे। जोकि हादसे के दौरान लेंटर से टकरा गए। 3 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है।


