Media Savera News: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता Saif Ali Khan पर बुधवार देर रात उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया। बांद्रा वाले घर में घुसे अज्ञात शख्स ने उन पर हमला कर किया। जानकारी मुताबिक एक अज्ञात शख्स सैफ के घर में घुसा। दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान शख्स ने चाकू से सैफ अली खान पर हमला कर दिया।
#WATCH | Actor Saif Ali Khan injured during a scuffle with an intruder at home, police investigating the incident
Visuals from outside ‘Satguru Sharan’ building which houses the actor’s apartment in Mumbai’s Bandra pic.twitter.com/O1HcjvUoOU
— ANI (@ANI) January 16, 2025
इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। खबरों की मानें तो सैफ का ऑपरेशन हो गया है। कॉस्मैटिक सर्जरी भी हो रही है। ऑपरेशन में सैफ के घाव से तीन इंच की नुकीली चीज भी निकाली गई है। खबरों की मानें तो स्क्वायड डॉग को सैफ अली खान के अपॉर्टमेंट में जांच के लिए लाया गया है।