Media Savera News: राजस्थान के करौली के मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए आए एक परिवार के चार सदस्यों की रहस्मयी मौत से सनसनी फ़ैल गई. सभी के शव मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास रामकृष्ण आश्रम के एक कमरे में मिले.
जानकारी मुताबिक 12 जनवरी को देहरादून से आकर एक परिवार मेहंदीपुर बालाजी के रामा कृष्णा आश्रम में रुका था, जिसमें परिवार में माता-पिता और बहन-भाई शामिल थे. बुधवार की सुबह उनके शव कमरे से मिले.
पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मौके पर टोडाभीम और करौली से जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय मौके पर पहुंचे. घटना की जांच करने के बाद आधार कार्ड मिला और इसी के जरिए चारों शवों की पहचान की गई. पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस मामले की गहराई से जाँच कर रही है।