पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के घर बेटे का जन्म हुआ है। परिणीति ने दिल्ली के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा करते हुए लिखा—“आखिरकार वह आ गया… हमारा बेबी बॉय।” उन्होंने कहा कि अब उनकी जिंदगी पूरी हो गई है। वहीं, परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने भी पोस्ट कर दामाद-दुल्हन को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया।



