मीडिया सवेरा
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए डेरा मुखी सहित 5 दोषियों को बरी कर दिया है.
जानकारी मुताबिक रंजीत हत्याकांड मामला 22 साल पुराना था, जिसमे डेरा की प्रबंधन समिति के सदस्य रणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.19 साल बाद सीबीआई कोर्ट ने डेरा मुखी राम रहीम (Ram Rahim) को दोषी करार दिया था.राम रहीम इस वक्त रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। उसे 3 मामलों में कैद हुई थी। जिनमें रणजीत हत्याकांड के अलावा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या और साध्वियों के यौन शोषण का केस शामिल है।