The second batch of 119 Indians deported from America will reach Amritsar today
मीडिया सवेरा न्यूज़ : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का दूसरा बैच आज 15 फरवरी को अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। यह भारतीय नागरिक अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे, जिन्हें अब भारत वापस भेजा जा रहा है। आज रात 10 बजे पहला विमान अमृतसर पहुंचेगा, जिसमें 119 भारतीय नागरिक होंगे। इनमें से 67 लोग पंजाब के और 33 लोग हरियाणा के निवासी हैं।
वहीं, एक और विमान कल 16 फरवरी को भारत आएगा, जिसमें 157 भारतीय नागरिक होंगे। हालांकि, अमृतसर एयरपोर्ट के अधिकारियों या केंद्र सरकार की किसी एजेंसी से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी सामने आई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मौके पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और डिपोर्ट किए गए नागरिकों को स्वागत करेंगे।
इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिकी एयरफोर्स के विमान ग्लोबमास्टर में 104 भारतीयों को अमृतसर पहुंचाया गया था। इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डालकर लाया गया था। इस बार भारतीयों को कैसे डिपोर्ट किया जाएगा, क्या उन्हें फिर से हथकड़ी-बेड़ियां पहनाकर भेजा जाएगा, इसे लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।


