जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। सलेमपुर मसंदा इलाके में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जानकारी मुताबिक पुलिस की टीमें रेड करने पहुंची थी तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर मनकरण के गोली लगी। आरोपी अमृतसर के चर्चित धर्मा मर्डर केस में शूटरों का मददगार बताया जा रहा है। मौके से अवैध हथियार बरामद किए हैं और मनकरण के दो साथियों को भी हिरासत में लिया है। तीनों आरोपी जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार जब्त किए हैं और जांच जारी है।


