मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): बेवजह और बार-बार विवादों में फंसे रहने वाले और अपनी बेतुकी जुबान के कारण लोगों की आलोचना का शिकार होने वाले किशन लाल शर्मा को आज उनकी पार्टी ने ही आईना दिखा दिया। किशन लाल शर्मा के खिलाफ शिकायतों का दौर बढ़ता जा रहा था और पार्टी उनकी बेवकूफी वाली हरकतों से तंग आ गई थी। उनके बड़बोलेपन और फालतू की बकवासबाजी के चलते पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा था। किशन लाल शर्मा अभी तक पार्टी को कोई फायदा तो करवा नहीं पाए बल्कि नार्थ हल्के में पार्टी को और नुक्सान पहुंचा रहे थे। इसी के चलते भाजपा ने उन्हें तुरंत प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड कर दिया।



