Media Savera | Jalandhar
अक्सर विवादों में रहने वाली सूफी गायिका Jyoti Nooran (नूरां सिस्टर्स) एक बार फिर पहले पति कुणाल पासी से हुए विवाद को लेकर चर्चा में हैं। इस बार ज्योति और कुणाल ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना रामामंडी की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में ज्योति नूरां (Jyoti Nooran) ने कहा कि पहले पति कुणाल पासी ने उसे फोन कर विधिपुर फ्लाईओवर के पास बुलाया। जब उसने मना किया तो कुणाल ने धमकी दी कि वह उसकी अश्लील फोटो वायरल कर देगा। ज्योति ने आरोप लगाया कि उक्त जगह पर दो गाड़ियों में कुणाल और उसके दोस्त बैठे थे।
![Jyoti Nooran Kunal Passi](https://mediasavera.in/wp-content/uploads/2024/07/Jyoti-Nooran-Kunal-Passi-1024x576.jpg)
जिन्होंने उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। इस दौरान उन्हें धमकियां दी गई कि वह उसकी अश्लील वीडियो लीक कर देगा। जिसके बाद ज्योति ने अपनी जान के खतरे को देखते हुए अपने पति अविनाश कुमार को फोन कर सारा घटनाक्रम बताया और वह तुरंत अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंच गया था। जिसके बाद कुणाल वहां से फरार हो गया।
![Jyoti Nooran Controversy](https://mediasavera.in/wp-content/uploads/2024/07/Jyoti-Nooran-Controversy-1024x576.jpg)
कुणाल पासी द्वारा थाना रामामंडी में दी गई शिकायत में कहा गया है कि ज्योति ने उसे विधिपुर रेलवे क्रासिंग के पास बुलाया था। उसके साथ उसका पति और अन्य साथी मौजूद थे। सभी ने उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की और खुद को पुलिस वाला बताया।
![Jyoti Nooran Kunal Passi](https://mediasavera.in/wp-content/uploads/2024/07/Jyoti-Nooran-Kunal-Passi-1-1024x576.jpg)
कुणाल ने आरोप लगाया है कि उस पर पिस्तौल तानी और आरोपियों ने तेजधार हथियार भी निकाल लिया था। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत ले ली है। जांच के आधार पर पुलिस जल्द मामले में अगली कार्रवाई करेगी।