पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, पांच कारतूस और एक बाइक बरामद की है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट x पर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि राजपुरा पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। हालांकि गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी।



