मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब के लुधियाना में बाइक सवार बदमाशों ने कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो लुधियाना में यूथ कांग्रेस नेता अनुज कुमार का भाई था। घटना हलका साहनेवाल के नंदपुर सूए के पास हुई। हमलावरों ने व्यक्ति को अहाते में घेरा और गोलियां मारीं।
मृतक नंदपुर सूए के पास अहाता चलता था। बीती रात अहाते में 3 युवक आए, खाने पीने के बाद बिल के पैसों को लेकर युवकों ने बहस शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक ने पिस्टल निकलकर गोली चला दी। गोली अमित के दिल के पास लगी, जिस कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।