मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब के अमृतसर से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। आज सुबह सिविल अस्पताल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद मरीजों और बच्चों को बाहर निकाला गया। सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाना शुरू किया।
जानकारी मुताबिक आग ब्लड बैंक के अंदर लगी। जिसके बाद देखते ही देखते आग फैल गई। अंदर मौजूद स्टाफ ने बहादुरी दिखाते हुए पहले सभी मरीजों और बच्चों को अस्पताल से बहार निकाला बाद में सभी मंजिलों से फायर कंट्रोल करने वाले सिलेंडर इकट्ठे किए और फिर शीशे तोड़कर किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।