मीडिया सवेरा | जालंधर
Jalandhar Accident News: जालंधर के शाहकोट के गांव परजियां कलां मोड़ पर एक टैंपो और पंजाब रोडवेज की बस की भयानक टक्कर हुई। इस हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
जानकारी मुताबिक सवारियों से भरा टैंपो गांव परजियां कलां से शाहकोट शहर की ओर जा रहा था। जब टैंपो और बस परजियां कलां मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे पहुंचे तो सर्विस लेन पर दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतकों की पहचान कमलजीत कौर पत्नी लाल चंद निवासी गांव फाजलवाल तथा टैम्पो चालक चेत राम पुत्र तारा राम निवासी गांव नारंगपुर हंसी के रूप में हुई है।