मीडिया सवेरा | पंजाब
शिरोमणि अकाली दल ने अपने एक नेता पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर निकाल दिया। जिसकी जानकारी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से गुरदासपुर लोकसभा से पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर दलजीत सिंह चीमा ने किया। उन्होंने बताया कि रविकरण सिंह काहलों पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। जिसके बाद उन पर यह एक्शन लिया गया है।
जानकारी मुताबिक दलजीत सिंह चीमा के लिए फतेहगढ़ चूड़ियां में कई बैठकें निर्धारित की थीं। हालाँकि, जब चीमा गुरदासपुर से इन बैठकों में भाग लेने के लिए यात्रा करने के लिए तैयार थे, तो उन्हें पता चला कि रवि ने ये बैठकें रद्द कर दी हैं। जब चीमा ने रवि से संपर्क किया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद रविकरण सिंह काहलों को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया। कयास लगाए जा रहे है कि रविकरण सिंह काहलों आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते है। वैसे तो पिछले कई दिनों से उनकी पार्टी छोड़ने की बातें चल रही थी, जिसे काहलों लगातार नाकार रहे थे।