जालंधर : थाना-1 के अंतर्गत शीतल नगर में बेटे की मौत के सदमे से मां की भी मौत हो गई। जानकारी मुताबिक मृतक प्रवेश कुमार उर्फ गग्गी नशे का आदि था। बीती रात भी वह नशा करके घर वापिस लौट रहा था कि रस्ते में वह गिर गया जिससे की उसके काफी चोटें आई और खून बहने लगा।
जब वह खुन से लथपथ हालत में घर पहुंचा तो सिर से खून बहता देख मां शारदा चीख पड़ी और वह भी वहां पर गिर गई। इस दौरान लोगों ने शारदा को उठाकर घायल युवक के साथ अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मां-बेटे की एक ही दिन मृत्यु से क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया है।