मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब के पटियाला में महिला ने पति के अवैध संबंधों से तंग आकर अपनी 9 महीने की बच्ची को गोद में लेकर मालगाड़ी के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया है। मृतक महिला की पहचान गांव धामू माजरा निवासी गुरप्रीत कौर (24) और 9 महीने की रवनीत कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुँच महिला और उसकी बच्ची के शव को सिविल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया।
जानकारी मुताबिक गुरप्रीत कौर की 5 वर्ष पहले धमेंद्र नाम के युवक के साथ लव मैरिज थी। अब धमेंद्र जिस जगह नौकरी करता था वहीं किसी अन्य महिला के साथ संबंधों में था। इसी बात को लेकर दोनों में रोजाना उसके घर पर लड़ाई झगड़ा होता था।
गुरप्रीत कौर ने अचानक पति धमेंद्र के मोबाइल की स्क्रीन पर महिला के साथ चैटिंग देख ली। गुरप्रीत ने चैटिंग पढ़कर धमेंद्र को काफी खरी खोटी सुनाई। गुस्से में आए धमेंद्र ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद गुरप्रीत बच्ची को लेकर माल गाड़ी ट्रेन के आगे कूद गई।
गुरप्रीत कौर के परिजनों के बयानों पर धमेंद्र, उसकी दोनों बहनें बेअंत कौर, जस्सू कौर और अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।