मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): भारी बारिश के चलते जालंधर के पाश इलाकों भी पूरी तरह से पानी की चपेट में आ गए है। मॉडल टाउन, पीपीआर मार्केट, आर्दश नगर सहित, फगवाड़ा गेट सहित कई इलाकों में लोगों के घरों और दुकानों में भारी जल भराव हो गया है। मॉडल टाउन मार्किट में बेसमेंट में बनी कई दुकानों में पानी भर गया है। जिससे की दुकानदारों का करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं शहर के सोढल, मखदूमपुरा, किशनपुरा, सहित कई मोहल्लों और गलियों में तो बाढ़ जैसे हालत बन चुके है। जिससे कि लोगों का घरों से बाहर निकलना तक भी मुश्किल हो गया है।
देखें वीडियो में मॉडल टाउन के हालात ↓↓↓↓↓↓↓↓


