Vineet Dheer will be the new mayor of Jalandhar Municipal Corporation: जालंधर के मेयर के नाम को लेकर शहरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि पंजाब सरकार ने जालंधर के मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के नामों को फाइनल कर दिया है। जिसकी घोषणा भी हो गई है। पार्टी ने विनीत धीर को जालंधर का मेयर बनाया है।
सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर बलबीर बिट्टू/करमजीत कौर बिट्टू और डिप्टी मेयर के पद पर मलकीत सिंह के नाम पर मुहर लगाई है। बता दें कि जालंधर में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान के बाद 21 दिसंबर को वोटिंग हुई और उसी दिन नतीजे घोषित किए गए. जिसमें आम आदमी पार्टी को 38 सीटें मिलीं। फिलहाल आम आदमी पार्टी के पास 45 पार्षद हैं। जो बहुमत के आंकड़े से 2 पार्षद ज्यादा हैं। आप ने कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीयों से चुनाव जीतने वाले पार्षदों को पार्टी में शामिल किया था।