Threat to blow up Punjab-Haryana High Court: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में बम की धमकी मिलने की खबर हैं। जानकारी मुताबिक यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई है।
जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई और उच्च न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं, पुलिस सुरक्षा कारणों से सभी वकीलों और लोगों को हाईकोर्ट से बाहर निकाल रही है।
बम निरोधक दस्तों सहित चंडीगढ़ पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति का आकलन किया जा रहा है तथा लोगों से एहतियात बरतने को कहा जा रहा है। इससे पहले कल लुधियाना DC ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।