पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को फोन कॉल और मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकियां देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चंडीगढ़ के गांव खुड्डा जस्सू के रहने वाले हरजिंदर सिंह के रूप में की है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने मनकीरत की शिकायत पर मटौर थाने में केस दर्ज किया था। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।


