Media Savera News: Jalandhar News जालंधर के कस्बा आदमपुर के रहने वाले 67 वर्षीय प्रीतम लाल उर्फ जग्गी की ढाई करोड़ की लॉटरी निकली है। जिससे कि वह रात तो रात अमीर बन गए। प्रीतम लाल पेशे से कबाड़ का काम करते हैं। उन्होंने लॉटरी का यह टिकट राखी के मौके पर खरीदा था।
जानकारी देते हुए प्रीतम लाल ने बताया कि वह पिछले 50 वर्ष से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं। उन्हें इस बात का यकीन था कि कभी ना कभी उनकी किस्मत जरूर चमकेगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने राखी बंपर का यह टिकट एक हफ्ते पहले अपनी पत्नी के नाम से खरीदा था।
रविवार को सुबह उन्होंने जब अखबार में पढ़ा तो तब उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी निकली है। प्रीतम ने कहा कि पैसा मिलने पर वह सारी अमाउंट का 25% हिस्सा सामाजिक कार्यों में लगाएंगे।