मीडिया सवेरा | जालंधर
जालंधर के मशहूर Yummy Bite restaurant में देर रात खूब हंगामा हुआ। व्यक्ति ने रेस्टोरेंट के नूडल्स में से सूंडी (कीड़ा) निकलने का दावा किया। जानकारी देते हुए सौरभ ने बताया कि वह अपने भाई के के साथ श्री गुरु रविदास चौक में स्थित Yummy Bite restaurant में खाना खाने के लिए आए थे। सबसे पहले उन्होंने खाने के लिए नूडल्स आर्डर किए। जैसे ही वह नूडल्स खाने लगा तो पलेट में सूंडी नजर आ गई। उक्त सूंडी को जब स्टाफ को दिखाया गया तो उन्होंने पैसे रिंफड करने या फिर नए सिरे से नूडल्स बनवा कर देने को कहा।
इस मामले की शिकायत उन्होंने मालिक या मैनेजर को करनी चाही तो पहले उन्होंने Sorry बोलकर बात को ख़तम करना चाहा। बाद में रेस्टोरेंट में तैनात बाउंसर ने उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए। वहीं सौरव ने कहा- वह इस मामले में फूड सप्लाई विभाग को शिकायत करेंगे, जिससे रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।