मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब के पटियाला से बड़ी खबर सामने आई है। पटियाला सेंट्रल जेल में बंद शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी संदीप उर्फ सन्नी ने तीखी वस्तु से तीन पूर्व पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। घायलों की पहचान सब-इंस्पेक्टर सूबा सिंह, सेवा मुक्त डीएसपी गुरबचन सिंह और पूर्व इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है। सूबा सिंह और गुरबचन सिंह फर्जी एनकाउंटर केस में सजा काट रहे हैं, जबकि इंद्रजीत सिंह ड्रग मामले में जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि मामूली बहसबाजी में सन्नी ने इन तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में तीनो को अस्पताल पहुँचाया गया। जिनमें सूबा सिंह की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।