मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब के फरीदकोट में पुलिस की बंबीहा गैंग के शूटर के साथ मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी मुताबिक आरोपी रामजोत सिंह उर्फ जोत को पुलिस ने कोटकपूरा में एक कारोबारी परिवार से रंगदारी मांगने और घर के बहार फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया था।
आज सुबह पुलिस पार्टी आरोपी को ढिलवां के सिबियां रोड पर हथियार बरामदगी के लिए लेकर आई थी। इस दौरान वहां से भागने की नीयत आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से 32 बोर की पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए।