पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को बम से उड़ाने से धमकी मिली है। जिसके बाद से वहां सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड डीसी कार्यालय की जांच कर रहा है।
प्रत्येक कमरे की बारीकी से जांच की जा रही है। जानकारी मुताबिक धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी देने वाले ने किस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा है।