Jalandhar west bypoll: जालंधर west विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। 2 राउंड पूरे हो चुके हैं। जिसमें आप उम्मीदवार 6336 वोट से आगे चल रहे हैं. जिन्हें 9497 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 1854 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर 3161 वोट पर हैं।