Jalandhar News: बीते कुछ दिन पहले खुद पर गोली चलने वाले मनियारी कारोबारी मानव खुराना की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बतादें कि जवाहर नगर जालंधर के रहने वाले मानव खुराना ने पैसों के लेनदेन से परेशान होकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल करवाया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था। बतादें कि आज सुबह ईलाज दौरान उनकी मौत हो गई।