(Jalandhar carpenter wins 50 lakh rupees on ‘Kaun Banega Crorepati’)
कौन बनेगा करोड़पति के 18 सितंबर के एपिसोड में जालंधर के लांबड़ा कस्बे के हुसैनपुर गांव के रहने वाले छिन्दरपाल ने 50 लाख रुपये जीतकर इतिहास रच दिया। छिन्दरपाल पेशे से कारपेंटर हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और सपना देखने की ताकत किसी भी चुनौती को पार कर सकती है।
एपिसोड की शुरुआत ही 7.50 लाख रुपये के सवाल से हुई, जिसका जवाब छिन्दरपाल ने आत्मविश्वास से दिया। इसके बाद उन्होंने 12.50 लाख और 25 लाख रुपये के सवालों का भी सही जवाब देकर दर्शकों को प्रभावित किया। 25 लाख रुपये के सवाल पर उन्होंने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, लेकिन किस्मत उनके साथ थी। 50 लाख रुपये का सवाल छिन्दरपाल के सामने आया। बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए उन्होंने सही उत्तर देकर पूरे स्टूडियो में तालियों की गूंज भर दी।
सबसे चौंकाने वाला पल तब आया जब 50 लाख रुपये का सवाल छिन्दरपाल के सामने आया। बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए उन्होंने सही उत्तर देकर पूरे स्टूडियो में तालियों की गूंज भर दी। 1 करोड़ के सवाल पर छिन्दरपाल ने काफी सोच-विचार के बाद जोखिम न लेने का फैसला किया और खेल छोड़ने का निर्णय लिया।