Jalandhar News: जालंधर में थाना जीआरपी की पुलिस ने कांग्रेस के नेता नीलकंठ जज, सहित 07 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल बीते दिन एक रिटायर जेई जोगिन्दर पाल वासी कमल विहार ने कुछ फाइनेंसरों से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
क्राइम सीन से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिसके आधार पर थाना जीआरपी की पुलिस ने सोमवार को आरोपी पाए गए कांग्रेस के नेता नीलकंठ जज, मनजिंदर सिक्का, आशु, सतपाल, मनीष शर्मा, रमन कुमार और सोहन लाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।
फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस ने कार्रवाई के लिए जोगिंदर के बेटे के बयान दर्ज किए थे। वहीं परिवार का आरोप है कि उधारी के पैसों को लेकर आरोपी जोगिन्दर पाल को तंग कर रहे थे। मृतक के बेटे अमित चौधरी ने पुलिस से कहा कि, पिता ने पैसे लौटा दिए थे, पैसे वापस देने के बाद भी उक्त लोग चेक वापस नहीं कर रहे थे और चेक को बैंक में लगाने की धमकियां दे रहे थे। इसी के चलते वह काफी परेशान रह रहे थे।