Media Savera | जालंधर
FIR lodged against BJP leader: जालंधर से दुखद खबर सामने आयी है। जालंधर कैंट निवासी पूर्व पार्षद और भाजपा नेता भरत अटवाल उर्फ जॉली की पत्नी सुनैना ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुनैना की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके परिवार व अन्य रिश्तेदार जालंधर कैंट पहुंचे। उनका आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से लगातार दहेज की मांग कर सुनैना को प्रताड़ित कर रहे थे। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए परिवार के बयानों पर मृतका के पति जौली, शोभा राम,सोनिया,मोनिका,मनीषा,जपजी सुख के खिलाफ थाना कैंट में धारा BNS 80,3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मृतका की मां वंदना देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सुनैना की शादी 7 महीने पहले जालंधर कैंट निवासी शोभा राम के बेटे भरत अटवाल जॉली से की थी। शादी के दौरान करीब 22 लाख रुपये भी खर्च हुए, लेकिन इसके बावजूद ससुराल परिवार सुनैना को लगातार परेशान कर रहा था. उसने अपना घर बसाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसके ससुराल वालों ने सारी हदें पार कर दीं, इसलिए दुखी होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।