खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन एसएफजे ने एक बयान जारी कर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया में सिंगर के होने वाले आगामी कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की मांग की है। ये पूरा मामला अमिताभ बच्चन से संबंधित है। 
एसएफजे संगठन ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिलजीत दोसांझ ने KBC में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर छूकर 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है। आगे संगठन ने आरोप लगाया कि अमिताभ ने 31 दिसंबर, 1984 में हिंदुस्तानी भीड़ को सार्वजनिक रूप से उकसाया था और खून का बदला खून का नारा लगाया था। इसके बाद पूरे भारत में कई सिख मारे गए थे।


