मीडिया सवेरा | जालंधर
जालंधर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसके बाद पुलिस टीम ने कुख्यात “गौंडर गैंग” से जुड़े 3 अपराधियों को काबू कर लिया है। जानकारी मुताबिक आरोपी पुलिस रिमांड पर थे । पुलिस हथियारों की रिकवरी के लिए उन्हें थाना सिटी सदर के गांव जमशेर खेड़ा के पास लाई थी। इसी दौरान आरोपियों ने उन्ही हथियारों से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है। उक्त आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली, डकैती, ड्रग्स और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों के पास से चार पिस्तौल और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।