जालंधर: भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा, नगर निगम की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर और विधायक के समधी राज कुमार मदान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
जालंधर के अडीशनल सेशन जज कम स्पेशल जज जसविन्द्र सिंह द्वारा इन सभी की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं। रमन अरोड़ा और हरप्रीत कौर पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि राज कुमार मदान ने अपने वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी।
गौरतलब है कि विजिलेंस ब्यूरो ने 14 मई 2025 को इन तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था और इसके बाद मई माह में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अदालत के इस फैसले के बाद तीनों आरोपियों को फिलहाल राहत नहीं मिली है और उनकी कानूनी परेशानियां बढ़ गई हैं।