मीडिया सवेरा | जालंधर
Child dies due to drowning in swimming pool in Jalandhar: पंजाब के जालंधर से दुःखद खबर सामने आयी है। बीती शाम स्विमिंग पूल में नहाने गए एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी देते हुए मृतक माधव (13) के पिता भीम बहादुर ने बताया कि उनका बेट दोस्तों के साथ सन सिटी कॉलोनी स्थित स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। रात 9 बजे तक माधव घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की। परिजन उसे ढूंढते हुए स्विमिंग पूल में पहुंचे। वहां लगे CCTV कैमरे चेक किए तो बच्चे के डूबने का खुलासा हुआ। वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों के बयानों पर बनती क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।