जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। नंदनपुर के नजदीक गांव नागरा में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (25) वासी नंदनपुर के रूप में हुई है। मिली जानकारी मुताबिक नागरा फाटक के पास गुरु नानक नगर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गोपी की कुछ युवकों से बहसबाजी हो गई।
जिसके बाद आरोपियों ने रंजिशन गोपी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और सर पर दात मरकर उसकी हत्या कर दी। लोगों का कहना है कि हमलावरों ने गोलियां भी चलाई। इस हमले में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है।


