जालंधर के संजय गांधी नगर में नहर पुल के पास स्थित शराब के ठेके के बाहर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान UP के बैरिस्टर प्रसाद के रूप में हुई, जो फिलहाल फोकल पॉइंट नहर के पास रह रहा था। ।
जांच में सामने आया कि मृतक के साथ रहने वाले दीपक उर्फ दीपू ने पहले बैरिस्टर प्रसाद के साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद दीपक ने ईंट उठाकर बैरिस्टर के सिर पर वार कर दिया। जिससे बैरिस्टर की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला।
पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी दीपक को उसके क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।