Media Savera News : पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इंदिरा कॉलोनी में बीती रात भीड़ ने एक घर में घुसकर पहले तोड़फोड़ की, फिर सामान लूटा और बाद में घर को आग के हवाले कर दिया। भीड़ में 30 से 40 लोग शामिल थे। पीड़ित परिवार का इन लोगों से पुरानी रंजिश थी।
घटना के समय घर में मौजूद एक गर्भवती महिला समेत दो महिलाओं और एक बच्चे को अपनी जान बचाने के लिए छत से कूदना पड़ा। आग इतनी भयानक थी कि पूरा घर जलकर राख हो गया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर तो पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।