(Action taken after Madhopur Headworks gate broke: XEN, SDO and JE suspended)
मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब में बाढ़ आपदा के दौरान पठानकोट में माधोपुर हेडवर्क्स गेट टूटने के मामले में सरकार ने XEN, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया है। पंजाब सरकार की इस कार्रवाई से जलस्त्रोत विभाग के अन्य अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। सूत्रों की माने तो इस मामले में अन्य अधिकारीयों पर भी कार्रवाई हो सकती है। सस्पेंड किए गए संबन्धित अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने समय रहते माधोपुर हेडवर्क्स रखरखाव में लापरवाही दिखाई। जिसके चलते माधोपुर हेडवर्क्स गेट टूट गए थे इस दौरान लगभग 50 लोग बाढ़ के पानी में फंस गए थे। जिन्हे सेना की मदद से रेस्क्यू किया गया था। इस हादसे में एक की मौत भी हो गई थी।