Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर से दुःखद खबर सामने आई है। फिरोजपुर के गुरुहरसहाय में आप नेता व सरपंच ने खुद को गोली मारी मर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गांव तरिडा के सरपंच जशनप्रीत बावा (25) के रूप में हुई है।
आत्महत्या से पहले सरपंच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गजल शेयर की, जिसमें लिखा – जब मेरी अर्थी उठाकर चलेंगे, मेरे यार सभी हुमहुमा कर चलेंगे। रिश्तेदारों का आरोप है कि जशनप्रीत ने राजनीतिक दबाव में यह कदम उठाया है।
इसमें स्थानीय विधायक जिम्मेदार हैं। जबकि, सरपंच की मां का कहना है कि बेटे ने उनके सामने गोली मारी। उसने कनपटी पर पिस्टल लगाकर कहा- बाय, मैं जा रहा हूं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।