Aaj Ka Rashifal 28 June: Today Horoscope in Hindi
मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि वाले जातक के लिए आज घरेलू कलह शांत होने से आज आपकी बड़ी चिंता दूर होगी। अपनों के साथ लंबे समय बाद आप बहुत ही अच्छा समय बिताएंगे।
उपाय– आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें
वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों के लिए आज पुराने काम निपटाने का मन बना सकते हैं। फर्नीचर का सामान खरीदना चाहते हैं तो दिन आपके लिए शुभ है। किसी अन्य पर भरोसा न करें।
उपाय– आज जातक गरीबों को भोजन करवायें।
मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज कार्यक्षेत्र में संभलकर रहने की सलाह दी जाती है, ऑफिस में होने वाली राजनीति से दूर रहेंगे तो कई परेशानियों से बच सकते हैं। आसपास के लोगों के व्यवहार या सोच से आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
उपाय– हनुमान चालीसा का नित्य जाप करें।
कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले जातक आज नौतीपूर्ण रहेगा। नौकरी में पदोन्नति और वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है। माता-पिता का आर्शीवाद आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा।
उपाय– आज पीला वस्त्र धारण करें।
सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले जातक आज आप सुख सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे। आज के दिन ऐसा अवसर हाथ लग सकते हैं, जिनका लम्बे समय से इंतजार था। सकारात्मक रहते हुए कमियों में भी अवसरों को ढूंढना चाहिए।
उपाय– प्रदोष का व्रत करें और दान दें।
कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि आज व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। आने वाला समय आपके लिए आनंद दायक रहेगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता और पराक्रम में वृद्धि होगी।
उपाय– आज दान और पुण्य में समय बिताएं।
तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशिवाले आज अनुकूल परिणाम मिलेंगे। विवाह योग्य लोगों को जल्दबाजी में निर्णय न लेते हुए सूझबूझ दिखानी होगी. छोटी बहन की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा। बिजनेस और नौकरी से जुड़ा हुआ रुका पैसा आपको मिल सकता है।
उपाय– आज शिव चालीसा और हनुमान जी के 12 नामों का स्मरण करते रहेँ।
वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिवाले रिश्ते में सुधार लाएगा। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में प्रगति होगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। महिला राजनेता या अधिकारी का सहयोग मिलेगा। रिश्तों में मजबूती आएगी। बुद्धि कौशल से किए गए कार्य में प्रगति होगी।
उपाय– आज सुंदर कांड का पाठ करें लाभ होगा।
धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि वाले आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपके ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। वरिष्ठ सदस्य के सहयोग से आज यदि किसी कार्य को करेंगे, तो उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
उपाय –आज हनुमान जी की पूजा करें हर सकंट का हरण होगा।
मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशिवाले जातक के लिए दिन घर-परिवार वालों से संबंध यथावत रहेंगे। आज के दिन निवेश करने से भविष्य में लाभ मिल सकता है वहीं पहले कहीं निवेश किया था तो उसका अच्छा फल आज के दिन आपको मिल सकता है।
उपाय– प्रदोष का व्रत करें।
कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिवाले आपका मन प्रसन्न रहेगा। विधार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो भी कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल बनेगा। नौकरी कर रहे जातकों के सुझावों का आज स्वागत होगा, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा।
उपाय– हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशिवाले आज वैवाहिक प्रस्ताव मिलने की संभावना है। सेहत को लेकर आपको अधिक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। छोटी सी बीमारी को भी अनदेखा न करें अन्यथा आने वाले दिनों में आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
उपाय – आज चावल का सेवन न करें।