जालंधर को अपना नया मेयर मिल गया है। आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 62 से पार्षद विनीत धीर को शहर का मेयर बनाने का मौका दिया गया है। सीएम मान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर के तौर पर वार्ड नंबर-10 से पार्षद बलबीर सिंह बिट्टू को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही वार्ड नंबर 38 से पार्षद मलकीत सिंह को डिप्टी मेयर बनाया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट सांझा कर इन तीनो को और सभी पार्षदों को बधाई दी है।