जालंधर की राजनीति से जुडी एक और बड़ी खबर सामने आई है। वार्ड-17 से भाजपा की पार्षद सत्या रानी ने पति किरपाल पाली समेत आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। इसी के साथ आप के पास जालंधर में कुल 45 पार्षद हो चुके है। पार्षद सत्या रानी की आप में ज्वाइनिंग करवाने में मंत्री डा. रवजोत, मंत्री मोहिंदर भगत, विनीत धीर की अहम् भूमिका रही। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक मेयर की घोषणा से पहले अभी कुछ और जीते हुए पार्षदों को आप में शामिल करवाया जा सकता है।