Jalandhar News: कमिश्नरेट पुलिस ने मकसूदां मंडी में कुछ दिन पहले युवक पर फायरिंग मामले में 2 व्यक्तियों को अवैध हथियारों सहित काबू किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उधम सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी नंबर 72, कालिया कॉलोनी, नजदीक गौरी शंकर मंदिर, जालंधर ने शिकायत दी थी कि वह सब्जी मंडी मकसूदां में कुछ स्नैक्स खाने गया था। उन्होंने बताया कि फूड स्टॉल पर उधम सिंह की कार्तिक और मोहित मल्होत्रा से लड़ाई हो गई।
उन्होंने अपने अवैध हथियारों से उस पर हमला कर दिया। इसमें उधम सिंह के दाहिने हाथ के पीछे एक गोली लग गई। स्वपन शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफ.आई.आर. नंबर 127 दिनांक 01.09.2024 अ/ध 109, 3(5) बी.एन.एस. और 25-54-59 आर्म्स एक्ट थाना डिवीजन नंबर 1 जालंधर दर्ज की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान कार्तिक पुत्र सुरेश कुमार निवासी थाना नंबर 311/21 गांव नागरा जालंधर और मोहित मल्होत्रा उर्फ काका पुत्र विजय कुमार निवासी 70 अमर नगर गुलाब देवी रोड जालंधर के रूप में की है। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को सुरानसी से अमानतपुर जाने वाली सड़क से काबू कर लिया। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं, जिनमें 32 बोर के दो अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस शामिल हैं।