Media Savera | jalandhar
Jalandhar News: महानगर जालंधर से बुरी खबर सामने आयी है। यहां भयानक सड़क हादसे में 02 लोगों की मौत हो गई । हादसा बीती रात पठानकोट चौक के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक देर रात बलैरो जीप पठानकोट रोड़ की तरफ से जालंधर की तरफ आ रही थी। पठानकोट चौक के पास तेज रफ्तार बलैरो ने फुटपाथ पर सो रहे 04 लोगों को रौंद दिया। जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने जीप चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मृतकों या घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जीप चालकको गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जालंधर में प्रवासी महिलाओं का कारनामा, वीडियो काल पर अश्लील वीडियो बनाकर युवक से ऐंठे पैसे, पढ़ें
विदेश में Jalandhar की 2 बहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, पढ़ें