जालंधर के भोगपुर के पास गोली मारकर की गई जसपाल सिंह उर्फ शालू की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को पांच अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा- जालंधर देहात पुलिस ने भोगपुर के जसपाल हत्याकांड को सुलझा लिया है। मुख्य आरोपी को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। पांच हथियार बरामद किए गए हैं। मुख्य सप्लायर को भी बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ने कहा- आरोपी सभी हथियार बिहार से लेकर आए थे।
बतादें कि भोगपुर के पास स्थित मोगा रेलवे फाटक के पास जसपाल सिंह उर्फ शालू को गोलियां मारी गई थी। पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जसपाल के बाइक को पहले टक्कर मारकर गिराया गया और फिर उसके सिर में गोलियां मारी गई थी।