मीडिया सवेरा | जालंधर
जालंधर लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक कुल 45.66% मतदान हो चुका है। वहीं जालंधर वेस्ट हलके में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच धक्का मुक्की हुई है। हालांकि मामले को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सुलझा लिया।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। इस मामले में थाना-5 के एसएचओ भूषण कुमार ने कहा- मामले में मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मामूली विवाद था, मौके पर सुलझा लिया गया था।
वहीं आदमपुर क्षेत्र के मंसूरपुर बटाला गांव में पोलिंग एजेंट पर आप कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।