मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। वेस्ट इलाके में जिम के बाहर 10 से 15 हमलावरों ने 18 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।मृतक की पहचान 18 वर्षीय राहुल निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई है। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। परिजनों ने बताया की 18 वर्षीय राहुल को कुछ युवक घर से बुलाकर देर रात 12 बजे ले गए। जिसके बाद दशहरा ग्राउंड के पास जिम के बाहर उसकी हत्या कर दी।