Media Savera News: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर आया विमान श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर लैंड हुआ। इनमें गुजरात के 33, पंजाब के 30, यूपी के तीन, हरियाणा के 33, चंडीगढ़ के दो और महाराष्ट्र के तीन लोग शामिल हैं।
अमेरिका से डिपोर्ट किए लोगों में 18 वर्ष से कम आयु के 12 बच्चे और लगभग 24 महिलाएं शामिल हैं। इनमे जालंधर के चार और कपूरथला के छह युवक शामिल है। गौरतलब है कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया था कि यूएसए में अवैध ताैर पर रह रहे लोगों को देश से बाहर किया जाएगा। इसी कड़ी में भारतीयों को लेकर अमेरिकन आर्मी का जहाज आज अमृतसर पहुंचा।