मीडिया सवेरा/ पंजाब
राजा वडिंग की पत्नी अमृता वड़िंग (Amrita Warring) ने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने में दिए गए बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई है तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं।
बीते दिन एक सभा के दौरान अमृता वार्डिंग ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को लेकर बयान दिया था कि जिसमें उन्होंने कहा था कि “मैं गुरुओं के पंजे के लिए वोट मांगने आई हूं, गुरु नानक देव जी का भी पंजा था और कांग्रेस ने भी पंजा चुना”, अमृता वार्डिंग के इस बयान को लेकर सिखों में काफी रोष पाया जा रहा है। इस बयान को लेकर निर्वाचन आयोग में भी शिकायत हुई थी। एसजीपीसी ने भी उनके बयान की निंदा की थी।